राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RJS भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए विज्ञप्ति जारी, 120 पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया - राजस्थान न्यूज

राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सिविल न्यायाधीश संवर्ग में सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 है.

जिला न्यायालय जोधपुर, Jodhpur News
जिला न्यायालय जोधपुर

By

Published : Jul 22, 2021, 5:18 PM IST

जोधपुर. सिविल न्यायाधीश संवर्ग में सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

बता दें, साल 2020 के 89 पदों और साल 2021 के 31 पदों को मिलाकर कुल 120 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रजिस्ट्रार की ओर से जारी विज्ञप्ति में पदों को विभिन्न श्रेणी के आरक्षण अनुसार ही जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंःRAS इंटरव्यू विवाद को लेकर बोले डोटासरा, 'भाजपा जांच करा ले, अगर आरोप सिद्ध होता है तो मैं व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने को तैयार'

वहीं, आवेदक 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, लेकिन 40 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग में आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है.

ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2021 को दोपहर एक बजे से शुरू किए जाएंगे, जो 31अगस्त 2021 शाम 5 बजे तक कर सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा 30 जुलाई 2021 को दोपहर एक बजे से 1 सितम्बर 2021 की रात्रि 12 बजे तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details