जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग जोधपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसमें मिलावट के संदेह पर लगातार खाद्य सामग्रियों के जब्त करने और उनके नमूने जांच के लिए लेने की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को विभाग की टीम ने शहर की मंडोर मंडी में एक कंपनी पर मिलावट की आशंका पर देशी घी की बड़ी खेप जब्त की है. जिसमें 7 हजार लीटर देशी घी बरामद किया गया है.
बता दें, कि सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के साथ पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉ. मंडा ने बताया, कि वंशराज और डेयरी महक के नाम से देशी घी की बिलिंग 250 रुपए प्रति किलो से होने की जानकारी मिली थी. लेकिन, वर्तमान में देशी घी इतना सस्ता मिलना संभव नहीं है. ऐसे में मौके पर आकर गोदाम पर जांच की तो प्रथम दृष्टया घटिया सामग्री से बना घी नजर आया.
पढ़ें:जयपुर में पालिका प्रशासन की सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई, फल और सब्जियों के ठेले जब्त