राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर प्रशासन ने संदिग्ध मरीजों के लिए बनाया COVID-19 केयर सेंटर - Covid care center in jodhpur

जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है. अब मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में केवल गंभीर लक्ष्ण वाले मरीज ही रहेंगे. जिन मरीजों में कोई लक्षण नहीं है, उन्हें और उनके परिवार को क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने बोरानाडा में कोविड- केयर सेंटर बनाया है.

jodhpur news, जोधपुर न्यूज, जोधपुर में कोविड केयर सेंटर , covid care center in jodhpur
प्रशासन ने संदिग्ध मरीजों के लिए बनाया कोविड- केयर सेंटर

By

Published : Apr 18, 2020, 3:50 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:37 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस के आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं. शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 155 तक पहुंच गया है. इसी बीच एमडीएम अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है. अब मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में केवल गंभीर लक्ष्ण वाले मरीज ही रहेंगे. जिन मरीजों में कोई लक्षण नहीं है, उन्हें और उनके परिवार को क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने बोरानाडा में कोविड- केयर सेंटर बनाया है.

झंवर रोड स्थित एक निजी डेंटल कॉलेज में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार से मरीजों को भर्ती करना भी शुरू कर दिया गया है. पहले इसमें 5 सौ बेड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब बेड की संख्या बढ़ाकर 8 सौ की जायेगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपीएल मीणा को दी गई है.

पढ़ेंःCOVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

इसी मौके पर लूणी एसडीएम गोपाल परिहार ने क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान चिकित्सा विभाग डॉक्टर मोहनदास और बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील सारण सहित प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details