जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. यह प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 59वां संस्करण था. इस कार्यक्रम को सुनने के लिए भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना.
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने बताया कि नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. इस बार के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने NCC कैडेट्स के साथ अपनी बातचीत को भी साझा किया. साथ ही अयोध्या फैसले पर जनता के रुख की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है.