जोधपुर.शहर में कोरोना के चलते सरकारी स्कूल अभी बंद हैं लेकिन शिक्षा विभाग अपने अध्यापकों के कार्यों का मूल्यांकन लगातार कर रहा है. इसके तहत पिछले 2 सालों में तय मापदंडों के अनुरूप परिणाम नहीं देने वाले शिक्षकों के भी खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.
जोधपुर संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने अपने अधीनस्थ 3 जिलों के 400 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ उनकी ओर से तय मापदंडों के अनुरूप परिणाम नहीं दिए जाने पर दंड देने की कार्रवाई की है. इसके तहत 17 सीसीए के नोटिस जारी किए गए हैं और वेतन वृद्धि रोकी जा रही है. संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि विभाग के अंतर्गत आने वाले 3 जिलों के अध्यापकों के पिछले 2 सालों के परिणाम का विश्लेषण किया गया.
अच्छी रिजल्ट देने में फेल होने वाले शिक्षकों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई पढ़ें:कैट ने चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी के आदेश को किया रद्द
जिसमें सामने आया कि 400 से ज्यादा अध्यापकों ने तय मापदंडों के अनुरूप शिक्षण कार्य नहीं किया है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों के परिणाम आशा जनक नहीं आए. इसके लिए उन सभी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सांखला ने बताया कि यह क्रम लगातार जारी रहेगा.
निकाय चुनाव 2020: पीपाड़ में 87, बिलाड़ा में 76 फीसदी हुआ मतदान..
जिले के बिलाड़ा पीपाड़ कस्बे में शुक्रवार को नगर पालिका चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हुई. मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं. इस दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना के सारे दावे हवा हो गए.
मतदान का समय बीतने के बाद भी करीब डेढ़ से 2 घंटे तक अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मौजूद रहने से मतदान की प्रक्रिया चलती रही. पीपाड़ कस्बे में 87.30 बिलाड़ा में 76.96 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान के दौरान पीपाड़ कस्बे में कई जगह पर हाथापाई की नौबत आई, पुलिस को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ी तो बिलाड़ा में भी एक दो जगह पर तनाव हुआ, लेकिन अंततः शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ.