जोधपुर. प्रदेश में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों के मामले में बढ़ोतरी के साथ ही आबकारी और पुलिस अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है. जहां शनिवार सुबह आबकारी पुलिस और जोधपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेट बस्ती में भारी जाब्ते के साथ धावा बोला. इस दौरान सैकड़ों लीटर अवैध शराब में काम आने वाली वॉस को नष्ट किया गया. इसके अलावा भट्ठियों को भी तोड़ा गया.
शनिवार सुबह कार्रवाई से बस्ती में हड़कंप मच गया. इसके बावजूद कुछ लोग मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि कुछ महिलाएं जो इस काम में लिप्त है, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मौके से अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है. जोधपुर में इस तरह की कार्रवाई बस्तियों में जारी है, जहां अवैध शराब का निर्माण होता है. इसके अलावा इन बस्तियों में अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से चलती है, लेकिन जहरीली शराब दुखान्तिका के बाद से ही पुलिस और आबकारी इन पर नियंत्रण करने को लेकर सक्रिय नजर आई है.