जोधपुर.पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की ओर से गत दिनों शहर में करवाए गए पुलिस डेकोई ऑपरेशन में कई तरह की बातें सामने आई है. इनमें खासतौर से इस बार पुलिस कमिश्नर ने नाकाबंदी कर नाका पॉइंट पर सजगता जांची. जिसमें एक एएसआई पप्पा राम को अनुचित लाभ लेने पर निलंबित कर दिया गया है, जबकि 12 कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
इन 12 लोगों में से छह कार्मिक कोरोना हेतु बनाए गए नाका पॉइंट पर तैनात थे. इनके विरुद्ध राजस्थान सेवा आचरण नियम के तहत विभागीय कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बताया कि डेकोय ऑपरेशन के दौरान कार्य निष्ठा और सजगता ईमानदारी बरतने वाले 11 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है. इसके अलावा नाकाबंदी में लापरवाही बरतने वाले 20 कार्मिकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है.