जोधपुर.फरार आरोपी अनिल डूडी को पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद दस्तयाब कर लिया. उसके परिचित पास भी पुलिस टीम पहुंची और उसे भी दस्तयाब करने की खबर है. एडीसीपी नाजिम अली ने आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि की है. आरोपी की फरारी के बाद ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी थी. वो बाइक से भागा तो जरूर लेकिन रास्ते में पेट्रोल खत्म होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा पाया.
बाइक लेकर हुआ फरार:भागते हुए अनिल एक गांव में गया जहां एक घर के बाहर चाबी लगी हुई मोटरसाइकिल खड़ी थी. वो मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. मोटरसाइकिल मालिक अपनी बाइक लेने के लिए उसके पीछे लगा तो रास्ते में पुलिस मिली. जिसे उसने बताया कि एक शख्स उसकी बाइक लेकर भाग गया. पुलिस ने उसका हुलिया बताया तो उसने अनिल की पुष्टि कर दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी जगह पर बाइक पर जाने का संदेश दिया. आरोपी को बाइक ने धोखा दे दिया. पेट्रोल कम होने की वजह से करीब दस किलोमीटर जाने के बाद बाइक बंद हो गई. फिर वो उसे छोड़ कर पैदल एक ढाणी में किसी परिचित के पास चला गया. कुछ देर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. यहां भी उसने भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका.
पुलिस के फूले हाथ पांव:सुबह 4 बजे आरोपी के फरार होने की खबर से पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों को सूचित कर नाकाबंदी करवाई. आरोपी के गृह क्षेत्र के पास भी पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डांगियावास थाना पुलिस ने 2 दिन पहले अवैध हथियारों के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम सुभाष विश्नोई है. उससे पुलिस थाने में लगातार पूछताछ कर रही थी. सुभाष खुद आले दर्जे का अवैध हथियारों का तस्कर है. उसके इलाके में कई बदमाशों से संपर्क हैं. इसके अलावा पुलिस यह भी पता कर रही है कि वह हथियार किन-किन को सप्लाई करता है. इस कड़ी में एक युवक के साथ उसका फोटो भी बरामद किया गया. उस फोटो के आधार पर पुलिस डांगियावास पीपाड़ थाना क्षेत्र के खूंड खोखरिया निवासी अनिल डूडी (उम्र 20 साल, पिता रूपाराम डूडी ) को बुधवार को पूछताछ के लिए 151 में गिरफ्तार कर थाने लाई थी.
ये भी पढ़ें-jodhpur crime news : पानी पीने के बहाने टोल रूम में घुसे युवक ने पांच हजार रुपए लूटे, घटना सीसीटीवी में कैद
फिल्मी स्टाइल में हुआ फरार: गुरुवार सुबह करीब चार बजे अनिल ने शौच जाने के लिए संतरी से कहा. जिसके बाद उसे हवालात से बाहर लेकर आया गया. ज्योंही वह बाहर आया उसने संतरी को धक्का दिया और मुख्य थाना परिसर के अंदर से बाहर भाग गया (Accused pushed away sentry and ran away In jodhpur). अल सुबह का समय था इसलिए ज्यादातर पुलिसकर्मी भी सजग नहीं थे जिसका फायदा उठाते हुए अनिल भाग गया.