जोधपुर. शहर के उम्मेद अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने जोधपुर के खांडाफलसा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि एक युवक उसे सोशल मीडिया पर बार-बार वीडियो कॉल कर रहा है. साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो भी भेजे जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर को मैसेज पर वीडियो भेजने वाले युवक खेराजराम को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने में जुटी है.
खांडाफलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल यूनिट की मदद से आरोपी खेराजराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसके द्वारा जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लगभग 15 से 20 महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे गए.