राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार - जोधपुर क्राइम न्यूज

जोधपुर की खांडाफलसा थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर और नर्सों को अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उम्मेद अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने शिकायत दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Khandaflasa police news, Jodhpur crime news
महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 4:24 PM IST

जोधपुर. शहर के उम्मेद अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने जोधपुर के खांडाफलसा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि एक युवक उसे सोशल मीडिया पर बार-बार वीडियो कॉल कर रहा है. साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो भी भेजे जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर को मैसेज पर वीडियो भेजने वाले युवक खेराजराम को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने में जुटी है.

महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

खांडाफलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल यूनिट की मदद से आरोपी खेराजराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसके द्वारा जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लगभग 15 से 20 महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे गए.

पढ़ें-राजस्थान : पुलिस ने 5 हथियार तस्करों को दबोचा...10 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, कारतूस और दो कार जब्त

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से जोधपुर में कार्यरत महिला चिकित्सकों के नंबर और फिर फोन पर वीडियो कॉल, अश्लील मैसेज और अश्लील वीडियो भेजने का काम किया. फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. आरोपी पुलिस रिमांड पर है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details