राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : महिला का बैग लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार... - महिला से बैग लूट के आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला का बैग लूटकर भागने वाले लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बापर्दा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार लुटेरे में से एक के खिलाफ लूट के ही छह मामले पहले से ही चल रहे हैं.

महिला से बैग लूट के आरोपी गिरफ्तार, Accused of robbing bag from woman arrested
महिला से बैग लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2020, 9:03 PM IST

जोधपुर. देवनगर थाना पुलिस ने एक महिला का बैग लूटकर भागने वाले लुटेरों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि जब इन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया तो वे दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे भी अचरज की बात यह है कि गिरफ्तार लुटेरे में से एक के खिलाफ लूट के ही छह मामले पहले से ही चल रहे हैं.

महिला से बैग लूट के आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. इसके अलावा अन्य थानों में दर्ज मामलों को लेकर भी पड़ताल की जा रही है. देवरगर थाना प्रभारी सोमकरण ने बताया कि रविवार रात करीब साढे नौ बजे वसुंधरा अस्पताल के पास सिमरन अपनी स्कूटर पर जा रही थी. इस दौरान दोनों लुटेरे तेजी से उसके पास से गुजरे और उसका हैंड बैग छीनकर भाग गए.

महिला ने उनका पीछा किया और उनकी मोटर साइकिल का नंबर देख लिया. इसके बाद थाने को सूचना दी. तुरंत क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को लुटेरों की मोटरसाइकिल और हुलिए की जानकारी दी गई. थाना क्षेत्र के आस पास पुलिस ने गश्त के दौरान एक टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू की. रात करीब साढे ग्यारह बजे बरकतुल्लाह स्टेडियम के पीछे प्राइवेट बस स्टॉप के पास युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. जहां वे यहां से निकलने वाले यात्रियों को लूटने की तैयारी में थे.

पढे़-दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के लिए राशन लेकर रवाना हुए हनुमानगढ़ के किसान

इस दौरान पुलिस को लोगों का भी सहयोग मिला. क्योंकि पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने दो घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की. थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लवेश वैष्णव और सिद्धांत दवे से लूट का माल बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि लवेश वैष्णव के खिलाफ अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज है. जिनमें 6 लूट के है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details