जोधपुर. भीतरी शहर में 7 साल की बच्ची को उसी के घर के मुख्य द्वार पर चाकू की नोक पर बंधक बनाकर आभूषण लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था कुछ लोगों से उसने कर्ज भी ले रखा था जिसे चुकाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.
एसीपी सेंट्रल रंजीता शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से लगातार उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज व रूट मैपिंग के आधार पर फुटेज तलाशे गए और उसके बाद बंबा मोहल्ला निवासी तोसिफ खान (18) पुत्र गुलजार अहमद को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए आभूषण बरामद करने का प्रयास कर रही है. थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि तौसीफ का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. केवल आर्थिक तंगी के चलते उसने यह घटना अंजाम देना बताया है.