जोधपुर. महिला की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले में देवनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बेंगलुरू से दबोच लिया. मामला इसी साल फरवरी का है. आरोपी की उम्र महज 21 साल है.
थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि रिपोर्ट में महिला ने बताया था कि आरोपी ने उसके नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस पर दूसरी महिलाओं के अश्लील फोटो लगातार अपलोड किये. महिला ने कहा कि आरोपी की इस हरकत से उसकी बदनामी हुई.
देव नगर थाना पुलिस के साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने इसको लेकर इंस्टाग्राम के साथ ई-मेल से पत्राचार किया और फर्जी आईडी की डिटेल प्राप्त की. लेकिन इस दौरान आरोपी ने आईडी के साथ जुड़ा अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया.
पढ़ें- बाड़मेरः चार हेरोइन तस्करों को कोर्ट में किया पेश, मास्टरमाइंड को फिर से 5 दिन की रिमांड पर भेजा
इसके बाद देव नगर थाने के साइबर एक्सपर्ट ने इंस्टाग्राम के साथ लगातार पत्राचार किए और उस आईडी से जुड़े माइक्रो डाटा प्राप्त किए और उसका विश्लेषण कर बेंगलुरू निवासी पूनाराम उर्फ पूनम चौधरी का पता लगाया. पूनम चौधरी का नाम आने के बाद देव नगर थाने के उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम को बेंगलुरु भेजा गया. जहां लगातार चार दिन तक पूनाराम उर्फ पूनम चौधरी को दस्तयाब करने के प्रयास किए गए.
लोकेशन ट्रैक करते-करते आखिरकार पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया. मंगलवार को पुलिस आरोपी को लेकर जोधपुर पहुंची. जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूनम चौधरी पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. वर्तमान में वह बेंगलुरु के होसकोटे एरिया में रहता है.