जोधपुर.राजस्थान के सभी विधायक वर्तमान समय में जैसलमेर स्थित एक निजी होटल में हैं. जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार पिछले काफी दिनों से जोधपुर शहर में नहीं हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की विधायक मनीषा पवार को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुए.
विधायक मनीषा पवार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद रावणा राजपूत समाज के लोगों की तरफ से इस संबंध में जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-जोधपुरः विधायक को गुमशुदा बताने वाली पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट, भाजपा नेता सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के पश्चात साइबर क्राइम की मदद से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक देवेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरदारपुरा थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक देवेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी का समर्थक है और पिछले कई दिनों से कांग्रेस के विधायक शहर में नहीं हैं, जिसको लेकर उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली. उसके पश्चात वो पोस्ट वायरल हो गई. फिलहाल पुलिस ने देवेंद्र सिंह को धारा 153 के तहत गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.