जोधपुर. जिले के सदर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुल्तान नामक युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध नूर मोहम्मद व्यक्ति के सर पर लोहे के सरिए से हमला किया. जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
एसीपी कमल सिंह तंवर ने बताया कि 28 तारीख के दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास युवक सुल्तान ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पाल हवेली के सामने खड़े नूर मोहम्मद उम्र 60 साल पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई .
जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर गुरुवार देर रात हमलावर सुल्तान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी ने बताया कि मृतक नूर मोहम्मद शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीट है. जिस पर लगभग 30 मामले दर्ज है, तो वहीं हमला करने वाला युवक सुल्तान भी सदर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिस पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.