राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर 'ड्रीम गर्ल' बन करता था ठगी, पुलिस ने कसा शिकंजा - jodhpur crime news

रविवार को जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है. यह ठग सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से अकाउंट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था.

जोधपुर ठग गिरफ्तार, jodhpur fraud arrested
जोधपुर ठग गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 12:03 AM IST

जोधपुर. जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सोशल साइट पर लड़की के नाम से अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है. जिसने सोशल साइट पर संजना नाम से फेक अकाउंट बनाया था.

बता दें कि आरोपी ने जोधपुर के युवक रवि से अपने फेक अकाउंट के जरिए बातें करना शुरू किया. जिसके बाद पीड़ित युवक रवि को अपना नंबर दिया और उससे लड़की की आवाज में बात करने लगा. आरोपी युवक ने पीड़ित युवक रवि से मिलकर खुद को संजना का भाई बता कर, उससे 3 लाख रुपए ऐंठ लिए.

लड़की बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसके कुछ दिनों बाद रवि ने खुद के साथ ठगी होना महसूस किया और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश के हंडिया जिला निवासी सिद्धार्थ पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि रवि की ओर से थाने में रिपोर्ट पेश की गई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सिद्धार्थ ने पीड़ित युवक रवि से संजना बन कर बात करना और उसके साथ ठगी करने की बात को कबूल किया है.

पढ़ें: सरिस्का में वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बंधक बनाकर मारपीट

आरोपी सिद्धार्थ पीड़ित रवि को भ्रम जाल में रखकर पिछले कई वर्षों से उससे लाखों रुपए खर्च करवा चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सिद्धार्थ इतना शातिर ठग है कि वह बड़े-बड़े नेताओं सहित राजनेताओं की आवाज भी निकाल सकता है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी सिद्धार्थ ने और भी लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details