जोधपुर.अहमदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी फर्म बनाकर एक इकाई खोली और जोधपुर के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के मालिकों से करोड़ों रुपए का कपड़ा खरीदकर फरार हो गया. इस प्रकरण में बासनी थाना पुलिस ने एक सहयोगी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अहमदाबाद से ही कपड़ा भी बरामद किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
थाना अधिकारी बासनी पाना चौधरी ने बताया कि थाने में 5 अप्रैल को बासनी इंडस्ट्रीज एरिया में अपनी फैक्ट्री चलाने वाले अमित गौड़ ने नीरज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि उसने फर्जी फर्म बनाकर औद्योगिक क्षेत्र की अलग-अलग कपड़ा फैक्ट्री मालिकों के साथ धोखाधड़ी करते हुए बड़ी मात्रा में करोड़ों की लागत का कपड़ा खरीदा, लेकिन बाद में फरार हो गया. आरोपी ने गुप्ता टेक्सटाइल के नाम से फर्म खोली थी. इस प्रकरण में ही आरोपी ने फर्म का जीएसटी एक टैक्सी चालक के नाम से उसके दस्तावेज लगाकर उठाया था.