जोधपुर.शहर के माता का थान क्षेत्र के स्कूल में चार साल पहले एक चार साल की बालिका से दुष्कर्म (accused choreographer arrested in jodhpur minor rape case) के मामले में पुलिस ने आरोपी कोरियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. उसे आज संभवतः कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस के पास उसके खिलाफ बालिका के बयान के अलावा कोई साक्ष्य नहीं है. पुलिस के अनुसार कोरियोग्राफर सनम तवांग मूलतः नेपाल का रहने वाला है, जो जोधपुर में माता का थान थाना क्षेत्र में ही किराए पर रहता है. शहर की कई स्कूल्स में वह डांस की कोचिंग करता था.
माता का थान थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने कोरियाग्राफर पर अपनी चार साल की बच्ची के साथ साल 26 फरवरी 2018 में स्कूल के वार्षिक समारोह में गलत काम करने का आरोप लगाया था. उस समय मासूम की उम्र 4 साल की थी. उसे उसकी बेटी ने इसकी जानकारी हाल ही में दी जब वो अपनी बेटी को गुड टच बैड टच की जानकारी दे रही थी. जिसके बाद वह थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में पुलिस से पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
Jodhpur Rape Case: गुड-टच, बैड-टच ने खोली पोल...मासूम के साथ चार साल पहले डांस टीचर ने किया था गलत काम
चार साल पहले किया था दुष्कर्म: पुलिस ने मामले में बुधवार को पीड़िता के साथ मौके का मुआयना किया था. इस दौरान ये बात सामने आई है कि छोटे परिसर में संचालित होने वाले स्कूल में चार साल पहले वार्षिक समारेाह (rape in jodhpur during school annual program) था. जिसके लिए काफी बच्चे हॉल में एकत्र हुए थे. उसी हॉल में पीड़िता ने घटना होने की बात कही है. समारोह वाले दिन स्कूल में पीड़िता की मां भी मौजूद थी, जो खुद भी उसी स्कूल में तीन साल तक टीचर रही थी. एक साल पहले ही उसे हटाया गया था. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि बच्ची उस समय एलकेजी में पढ़ती थी.
कोरियोग्राफर को इतने छोटे बच्चे की क्लास नहीं दी जाती थी. पुलिस इसको लेकर भी जांच कर रही है. पुलिस ने स्कूल के स्टाफ बच्चों से भी बात कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की हैं. ये बात भी सामने आई है कि कोरियोग्राफर एक स्कूल में ही नहीं बल्कि कई स्कूलों में डांस सिखाता था. गौरतलब है कि माता का थान थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने अपनी चार साल की बच्ची के साथ साल 26 फरवरी 2018 में स्कूल के वार्षिक समारोह में कोरियाग्राफर ने गलत काम किया था. हाल ही में जब वो अपनी बेटी को गुड टच बैड टच की जानकारी दे रही थी तब उसने बताया कि डांस टीचर ने उसके साथ गलत काम किया था. जिसके बाद वो थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया.