जोधपुर.रातानाडा थाना पुलिस ने आखिरकार काम के बहाने अपने घर पर बुलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार (Accused Arrested in Jodhpur minor girl rape) कर लिया है.
शु्क्रवार को डीसीपी ईस्ट भूवन भुषण यादव ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ठेकेदार जीके गुप्ता ने घर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि बालिका को घटना की तिथि याद नहीं है. लेकिन पुलिस की पड़ताल के अनुसार गत वर्ष सितंबर या अक्टूबर की घटना हो सकती है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. लेकिन मां ने उसे चुप रहने को कह दिया. पड़ताल में यह भी सामने आया कि उसकी मां ने कुछ रुपए ठेकेदार से लिए हुए थे.
नाबालिग से ज्यादती करने वाला आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें- Jodhpur girl missing case: नाबालिग की गुमशुदगी मामले में नया मोड़, ज्यादती की बात आई सामने
मां और बेटी एक साल से ज्यादा समय से ठेकेदार के संपर्क में हैं. उसके घर पर काम कर चुकी थी. पहले भी ठेकेदार नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर चुका था. लेकिन मां ने उसे चुप रखा. पुलिस ने बताया कि ठेकेदार का एक मकान और भी है. यहां मां-बेटी काम कर चुकी हैं. आरोपी ने जिस दिन नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, उस दिन उसे अपनी कार से दूसरे घर लेकर गया था. पुलिस इस मामले में नाबालिग की मां को भी आरोपी मान रही है. जिसकी अभी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Molestation Case in Jaipur : मां के लिए दवाई लेने क्लीनिक गई मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
बहन लेकर आई थाने : पीड़ित नाबालिग इस घटना से बहुत आहत हो गई. लेकिन मां ने उसे चुप करा रखा था. उसे ज्यादा बाहर आने जाने पर रोक लगा दी. जिसके बाद वह 7 फरवरी को घर से भाग गई. नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की गई. बालिका अपनी बहन के पास सूरत चली गई. सूरत में बहन को ठेकेदार की हरकत के बारे में बताया तो वह उसे थाने ले गई. सूरत पुलिस ने जोधपुर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.