जोधपुर.जिले में एक सब इंस्पेक्टर की फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया. जिसके बाद मंडोर थाना पुलिस ने उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नागौर के खींवसर में चुने भट्टे बनाने की फैक्ट्री में मुनीम का काम करता है.
बता दें कि सब इंस्पेक्टर की फर्जी आईडी का दुरुपयोग कर आरोपी द्वारा पुलिस चालान और टोल नाकों से बचने के लिए किया जाता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर की कार को जब्त कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की है.
मंडोर पुलिस के अनुसार रविवार रात को मंडोर थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रहा थी. उस दौरान एक बिना नंबर की कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकवाया तो गाड़ी में सवार व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी होना बताया और एसआई की फर्जी आईडी दिखाई.