जोधपुर. शहर के पावटा चौराहे के पास बुधवार को उस समय हादसा होते-होते बच गया जब एक बीआरटीएस की बस चलते चलते अचानक टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ गई. डिवाइडर पर चढ़ते ही अंदर बैठी सवारियों में हाहाकार मच गया. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस घटना के बाद पावटा चौराहे के पास ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस और लोगों की मदद से बस में बैठी यात्रियों को धीरे-धीरे नीचे उतारकर अन्य बस में बिठा कर रवाना किया गया.
टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ी यात्रियों से भरी बस, बड़ा हादसा टला
जोधपुर में बीआरटीएस की एक बस का टायर फटने की खबर हैं. जिसके बाद बस का नियंत्रण बिगड़ने से बस सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर चढ़ गयी. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. सभी यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया.
पढ़े- राज्य सरकार द्वारा टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में निजी बस संचालकों की हड़ताल
हादसे के बाद मे पुलिस ने क्रेन की मदद से डिवाइडर से बस को नीचे उतारकर जाम हुए रास्ते को खुलवाया. वहीं यातायात पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह बीआरटीएस की बस काली बेरी से बनाड की तरफ जा रही थी. तभी अचानक इस दौरान बस का टायर फट गया. जिसके चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और अपने रास्ते से भटकते हुए बस डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बस का अगला और पिछला पहिया डिवाइडर पर चढ़ने से बस हवा मे झूलने लगा. बाद में क्रेन की मदद से बस को डिवाइडर से नीचे उतार कर एक तरफ़ कराया गया और जाम रास्ते को खुलवाया गया.