राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB ने गिरफ्तार ASP जीनगर पर कसा शिकंजा, करोड़ों का मकान किया सील

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के एडिशनल एसपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. अब ACB ने कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर के जोधपुर स्थित मकान को सील कर दिया है.

ACB sealed house of arrested additional SP,
एडिशनल एसपी जीनगर का मकान सील

By

Published : Aug 4, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 1:19 PM IST

जोधपुर.श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक अमृत लाल जीनगर को ACB ने दो लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. अब ACB ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार एएसपी के जोधपुर में स्थित मकान को सील कर दिया है. जीनगर का यह मकान करोड़ों का बताया जा रहा है.

एडिशनल एसपी जीनगर का मकान सील

बता दें कि अमृत लाल जीनगर का जोधपुर में भी निवास है. शहर के पाल रोड स्थित केशव नगर के अंदर अमृत लाल जीनगर ने हाल ही में एक मकान खरीदा है. जिसकी कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सुबह एसीबी की टीम जीनगर के मकान पर पहुंच गई, लेकिन इस मकान पर कोई नहीं मिला है. ऐसे में ACB की टीम ने इस मकान पर ताला लगाकर इसे सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें.बड़ी खबर : 2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रेप, ACB टीम पर गनमैन ने की फायरिंग

राजपुरोहित ने बताया कि जीनगर के मकान पर कोई नहीं मिला है, मकान बंद है. ऐसे में सरकारी गवाहों की मौजूदगी में इसे सीज किया गया है. आगे परिवार के सदस्य के मौजूदगी में खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें.LIVE : सीएम आज रहेंगे जयपुर, जैसलमेर में सुरजेवाला होंगे मीडिया से मुखातिब

बताया जाता है कि अमृत लाल जीनगर जोधपुर के पास बालोतरा कस्बे में भी पद स्थापित रह चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने केशव नगर में यह मकान खरीदा और अपने परिवार को यहां शिफ्ट किया है. मकान की देखरेख करने वालों का कहना है कि परिवार पिछले 7 दिन से यहां नहीं हैं.

मकान की कीमत 2-3 करोड़ रुपए बताई जा रही है

क्या है पूरा मामला...

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर ने पति-पत्नी के बीच चल रहे एक विवाद को सेटल करने की एवज में 2 लाख रुपए की घूस की मांग की. जिसकी शिकायत परिवादी ने जयपुर स्थित ACB मुख्यालय में कर दी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद घूसखोर एडिशनल एसपी को 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जयपुर से डिप्टी एसपी मांगीलाल की टीम रायसिंहनगर पहुंची.

यह भी पढ़ें.अलवर: वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, पूर्व विधायक का बेटा भी शामिल

एसीबी टीम को सपोर्ट करने के लिए सीकर ACB के डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर भी रायसिंहनगर पहुंचे. जैसे ही घूसखोर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर ने दलाल के मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि ली, वैसे ही टीम ने दलाल और एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को दबोच लिया.

रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को जब एसीबी टीम अपनी गाड़ी में बैठाने लगी, उसी दौरान एडिशनल एसपी के गनमैन ने टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद एएसपी, गनमैन और एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details