जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल यूनिट को एसीबी के टोल फ्री नंबर 1064 पर एक रेलवे कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिली. इसके आधार पर आज कार्रवाई करते हुए एसीबी (ACB) ने जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधक कार्यालय के अकाउंटेंट को 4000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी स्पेशल युनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया की फाइल प्रोसेस करने के एवज में 4000 रुपये प्रति फाइल अकाउंटेंट विजय गुप्ता ले रहा था. शिकायत का सत्यापन किया गया और उसके बाद रिश्वत लेते हुए उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्ता ने यह भी बताया है कि उसे 4000 रुपये प्रति फाइल जो मिलता है, उसमें उसका हिस्सा काफी कम होता है, बाकी सारा पैसा ऊपर अधिकारियों का जाता है.