राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में ACB की कार्रवाई, नगर निगम का बाबू और दलाल 1 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार - Jodhpur Municipal Corporation

एसीबी जोधपुर ने नगर निगम दक्षिण के एक लिपिक और उसके दलाल को एक लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.

Jodhpur Municipal Corporation,  ACB action in Jodhpur
जोधपुर में ACB की कार्रवाई

By

Published : Sep 11, 2020, 10:46 PM IST

जोधपुर. एसीबी जोधपुर ने नगर निगम दक्षिण के एक लिपिक और उसके दलाल को एक लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी के डीआईजी डॉक्टर विष्णु कांत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जोधपुर में ACB की कार्रवाई

चौधरी ने बताया कि परिवादी ताराचंद चौधरी की एक दुकान नगर निगम दक्षिण के 12वीं रोड चौराहे पर स्थित है. उसके पास में उनका भवन भी है, जिसे नगर निगम ने नियम विरुद्ध निर्माण के चलते सीज कर रखा है. सीज किए गए भवन को खुलवाने के लिए कई दिनों से नगर निगम का चक्कर लगा रहे थे. इस दौरान बीच में कई दलालों से उनका संपर्क हुआ, जिन्होंने उनसे बड़ी राशि लेकर भवन को खुलवाने की बात कही.

पढ़ें-कृषि के क्षेत्र में काफी कुछ किया गया है और काफी कुछ किया जाना बाकी हैः राज्यपाल मिश्र

इस दौरान नगर निगम के बाबू चंद्रजीत सिंह ने ताराचंद चौधरी से संपर्क किया और ढाई लाख रुपए देने पर भवन मुक्त कराने की बात कही. इस पर ताराचंद ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई जिस का सत्यापन शुक्रवार सुबह किया गया. खास बात यह है कि चंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार शाम को अपने दलाल जाहिद को रुपए लेने के लिए चौधरी की दुकान भेजा, जहां एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद एसीबी ने जाहिद की चंद्रजीत सिंह से बात करवाई जिस पर चंद्रजीत सिंह ने कहा कि सोजती गेट स्थित नगर निगम उत्तर कार्यालय के पास पहुंचे जहां जाहिद को लेकर एसीबी की टीम पहुंची और चंद्रजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उनके विरूद्ध भी FIR दर्ज तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details