जोधपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को पदस्थापना (ACB Action In Jodhpur) के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी भगवानाराम बाड़मेर जिले (Education dept official arrested for Taking Bribe) में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित था. उसे संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला की ओर से एपीओ कर दिया गया था. इसके खिलाफ परिवादी न्यायालय गया तो इस दौरान संयुक्त निदेशक की ओर से उसे दूर जगह पर बैक डेट में पद स्थापित कर दिया.
शिक्षा विभाग का प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेता गिरफ्तार पढ़ें. रिटायरमेंट से 5 दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार, दो दलाल भी चढ़े ACB के हत्थे
न्यायालय ने अपने आदेश में परिवादी को नजदीकी जगह पर पद स्थापित करने के आदेश जारी किए. जिसकी पालना करने के एवज में संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला व अतिरिक्त निदेशक विक्रम गहलोत के कार्यालय में पद स्थापित प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार भाटी ने अधिकारियों के लिए 50000 की रिश्वत मांगी. शिकायत का सत्यापन करवाया गया.
गुरुवार को अनिल कुमार भाटी ने परिवादी को एमडीएम अस्पताल के पास बुलाया और 25000 रुपए लिए. इस दौरान एसीबी की टीम भी आस पास रही. परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला व अतिरिक्त निदेशक विक्रम गहलोत की भूमिका की जांच की जा रही है.