जोधपुर. गर्मी के दिनों शहर में बिजली की खपत दिन-प्रतिदिन 60 लाख यूनिट तक पहुंच गई है. इसमें भी दस फीसदी बिजली सिर्फ एअर कंडिशनर पर खर्च हो रही है. यानी की प्रतिदिन करीब 6 लाख यूनिट बिजली शहर के घरों और दफ्तरों के एसी पर खर्च हो रही है. इसमें लगातार वृद्धि भी हो रही है. जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एमएस चारण के अनुसार तेज गर्मी के चलते दोपहर के तीन से चार घंटे तक लोग एसी का उपयोग ज्यादा करते हैं. इसके बाद रात को भी ऐसे ही हालात होती है जिसमें बिजली की खपत बढ़ जाती है.
हालांकि, कोरोना के चलते अभी जोधपुर में औद्योगिक इकाइयों में बिजली की खपत नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. एअर कंडिशनर के मार्फत बिजली खर्च लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह घरों में एसी का चलन बढ़ना है. खासकर मिडिल क्लास परिवारों में एअर कंडिशनर लगाने का चलन बढ़ गया है. जिसके चलते एअर कंडिशनर का बाजार भी बढ़ रहा है. शहर के एसी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में बिजली बचाने वाले मध्यम वर्ग भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे है.
पढ़ेंःCM से बिजली बिलों में राहत देने की अपील...सुनिए मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा
क्योंकि पहले बिजली के बिल के चक्कर में एसी हर कोई नहीं खरीद पा रहा था, लेकिन अब इनर्वटर एसी बाजार में आने से बिक्री बढ़ी है. यहां तक की लॉकडाउन के बाद एक जून से बाजार खुले तो एसी की बिक्री ने कमी पूरी कर दी. शहर के एसी विक्रेता प्रवीण गौड़ बताते हैं कि एक महीने में ही हमारा एसी बिक्री का टारगेट पूरा हो गया. इसमें मिडिल क्लास की अहम भूमिका रही है.
पढ़ेंःबिजली बिल माफी की मांग पर बोले ऊर्जा मंत्री, कहा- केंद्र सरकार दे छूट..तो हम भी दे राहत