राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन, कुलपति कार्यालय के बाहर बैठे धरने पर - Jodhpur Jaynarayan Vyas University Jodhpur

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ABVP's Protest in Jodhpur,  Latest news of jodhpur
एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2021, 10:15 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

एबीवीपी का प्रदर्शन

कुलपति के नाम 12 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया. छात्रों का कहना है कि पिछले 2 साल से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जिसके कारण विश्वविद्यालय में जहां शिक्षा का माहौल होना चाहिए वहां इसके विपरीत माहौल नजर आ रहा है. शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए जो आदेश समय-समय पर निकाले गए आदेशों की किसी भी स्तर पर पालना नहीं की है.

पढ़ें-जोधपुर: पानी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पेयजल कर्मचारी पर पानी चोरी का लगाया आरोप

साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्देशित छात्रवृत्ति से संबंधित सूचना का विश्वविद्यालय स्तर पर शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करने एवं छात्रवृत्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की. इसके साथ ही रिक्त शैक्षणिक व शैक्षणिक पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने विश्वविद्यालय के संपादन हेतु शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने प्रत्येक संकाय में महिला सुरक्षा को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी करने और कॉलेज कैंपस परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री अविनाश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व में भी कई बार कुलपति को ज्ञापन दिया गए हैं. लेकिन इस समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में अब विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदर्शन किया गया है. छात्रों का कहना है कि अगर आने वाले समय में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह लोग उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details