राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जय नारायण विवि में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, कुलपति के फोटो की आरती उतार जताया विरोध - विद्यार्थियों की समस्या को लेकर प्रदर्शन

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया गया है. एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के कुलपति को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की है. वहीं विद्यार्थियों ने कुलपति के फोटो की आरती उतारकर विरोध जाहिर किया.

abvp protested in jodhpur, jai narayan university
जोधपुर के जय नारायण विवि में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2020, 5:36 PM IST

जोधपुर.जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के कुलपति को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर जल्द पूरा करने की मांग की है. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय के बाहर कुर्सी पर कुलपति के फोटो की आरती उतारी. छात्र-छात्राओं का कहना है कि कई बार विश्वविद्यालय आने पर कुलपति अपनी सीट पर नहीं बैठते हैं. इसके चलते उनके फोटो की आरती उतारी गई है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव अविनाश खारा ने बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के बीच ग्रामीण परिवेश और दूरदराज क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण परिवेश सहित दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ छूट देनी चाहिए. जैसा कि- एमएससी के विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी जमा कराने में राहत प्रदान करने, बीएएलएलबी में मूल्यांकन के बाद पास हुए छात्रों को कंटीन्यूटी फार्म खोलने, विभिन्न संकाय में एसएफएस सीटें बढ़ाने, बीएससी मैथ्स में एसएफएस सीट बढ़ाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-सीकर जेल में कैदी की मौत का मामला गहराया, भूख हड़ताल पर 120 बंदी...हालत बिगड़ने पर एक अस्पताल में भर्ती

इन विद्यार्थियों का कहना है कि विधि संकाय के पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में देरी हो रही है. इनमें परीक्षाओं को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जल्द से जल्द करवाया जाए. इन सभी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की गई. साथी उनका कहना है कि अगर समय रहते उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details