जोधपुर.26 जुलाई को देश कारगिल युद्ध में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही देश के लोग कारगिल युद्ध मे शहिद हुए वीर जवानों को नमन कर रहे हैं. इस बीच जोधपुर में भी रविवार को कारगिल दिवस पर रेजीडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक पर एबीवीपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विजय दिवस पर आतिशबाजी की ओर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जोधपुर के शहीद स्मारक पर विजय दिवस के अवसर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आतिशबाजी की गई है. एबीवीपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहले शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन किया. उसके बाद कारगिल युद्ध मे जीत को लेकर आतिशबाजी की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर के महानगर मंत्री प्राण जोशी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर ने शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि कारगिल के जवान सहित शाहिद हुए जवान भारत के असली हीरो है. जिन्होंने अपनी शहादत देकर भी भारत की अखंडता और एकता की रक्षा की. साथ ही कहा कि आज उन्हीं के कारण भारत की एकता और अखंडता बरकरार है. कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम, वीर जवान अमर रहे जैसे उद्घोष भी लगाए.