जोधपुर.मई में ईद से पहले और त्योहार के दिन हुए विवाद (Tension On Eid In Jodhpur) के बाद उपद्रव फैलाने वाले आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है. जोधपुर दंगे मामले में पुलिस ने एक बार फिर से धरपकड़ शुरू करते हुए गिरफ्तारियां शुरू कर दी है. इसके तहत सरदारपुरा थाना पुलिस ने नामजद आरोपी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता हितेश व्यास को गिरफ्तार किया (ABVP Leader Caught In Jodhpur) है. इसके अलावा घांचियो का बास निवासी मंगल परिहार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हितेश व्यास को पुलिस नोएडा से हिरासत में लेकर आई और उसके बाद गिरफ्तारी की गई. जबकि मंगल को जोधपुर में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारियां सरदारपुरा थाना अधिकारी दिनेश लखावत की दर्ज शिकायत के तहत की गई है. गुरुवार को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष उसे पेश कर रिमांड प्राप्त कर ली है. एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि 2 मई की रात को हुए घटनाक्रम को लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है. सरदारपुरा पुलिस ने जो मामला दर्ज किया था उसमें अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कई आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.