राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: ABVP ने पाक विस्थापित बच्चों के बीच किताबें वितरित कर मनाया स्थापना दिवस - एबीवीपी का 72 वां स्थापना दिवस

ABVP अपना 72 वां स्थापना मना रही है. इस मौके पर जोधपुर इकाई के छात्रों ने पाक विस्थापितों के बच्चों को किताबें बांटी और उनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया. ABVP की स्थापना 1948 में आरएसएस के कार्यकर्ता बलराज मधोक ने की थी. संगठन को ऑफिसियली 9 जुलाई 1949 को रजिस्टर्ड करवाया गया था.

abvp flag,  All India Student Council,  ABVP Foundation Day,  jodhpur news
ABVP ने पाक विस्थापित बच्चों के बीच पुस्तक बांटकर मनाया स्थापना दिवस

By

Published : Jul 9, 2020, 4:28 PM IST

जोधपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जोधपुर में अपना 72 वां स्थापना मनाया. स्थापना दिवस के मौके पर एबीवीपी स्टूडेंट्स की तरफ से पाक विस्थापित बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई. एबीवीपी के छात्रों ने सभी बच्चों की पढ़ाई का भी जिम्मा लेने की बात कही. ABVP के जोधपुर महानगर मंत्री प्राण जोशी ने बताया कि स्टूडेंट्स फॉर सेवा आयाम के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों की पाठशाला नाम से पाक विस्थापित बस्ती में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई है. साथ ही जब तक सुचारू रूप से विद्यालय शुरू नहीं होते तब तक विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स पाक विस्थापित बस्ती में जाकर इन बच्चों को पढ़ाएंगे.

ABVP को 9 जुलाई 1949 को रजिस्टर्ड करवाया गया था

पुस्तक वितरण के दौरान कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चो को संबोधित किया. पूरण सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने 71 वर्ष तक सफल कार्य किया है, वह आने वाले समय में भी छात्रों से जुड़ी हर समस्या के लिए रहेंगे. एबीवीपी की तरफ से स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाई गई है. जिसके तहत काढ़ा पिलाना, वृक्षारोपण, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को प्रदर्शन करना पड़ा भारी

ABVP की स्थापना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राइट विंग विचारधारा का छात्र संगठन है. ABVP की स्थापना 1948 में आरएसएस के कार्यकर्ता बलराज मधोक ने की थी. संगठन को ऑफिसियली 9 जुलाई 1949 को रजिस्टर्ड करवाया गया था. एबीवीपी भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इससे करीब 30 लाख विद्यार्थी जुड़े हुए हैं. एबीवीपी हाल ही में जेएनयू में लेफ्ट छात्रों के साथ मारपीट करने के चलते सुर्खियों में आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details