जोधपुर.नगर निगम उत्तर में भाजपा के उपमहापौर पद के प्रत्याशी सुरेश जोशी का नामांकन खारिज होने के बाद कांग्रेस के अब्दुल करीम जॉनी का निर्विरोध महापौर निर्वाचित हो गए हैं. इस संबंघ में आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है और उन्हें प्रमाण-पत्र भी दे दिया गया है.
जोधपुर उत्तर नगर निगम में अब्दुल करीम जॉनी बने उपमहापौर नगर निगम उत्तर में भाजपा के सुरेश जोशी ने आरोप लगाया कि वो अपने नामांकन के साथ प्रस्तावक को लेकर आए थे. लेकिन, उन्हें बार-बार प्रवेश करने से रोका गया. दूसरे रास्ते की ओर भेजा गया, जिसकी वजह से वो 2-3 मिनट की देरी से प्रस्तावक के साथ पहुंचे और उनका नामांकन खारिज कर दिया गया.
पढ़ें:कोटा में उप महापौर के लिए होगी वोटिंग, कांग्रेस और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी
वहीं, अब्दुल करीम जॉनी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता को डिप्टी मेयर बनने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपने सभी सांसद साथियों के साथ मिलकर जोधपुर के विकास के कार्य करेंगे. हालांकि, कांग्रेस में सुबह एक बार विवाद तब सामने आया, जब पार्षद निसार अहमद भी नामांकन के लिए पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मुझे हाईकमान ने निर्देश दिया इसके चलते मैं आया हूं, लेकिन बाद में ऊपर से उन्हें नामांकन के लिए मना कर दिया गया.
पढ़ें:गुर्जर आंदोलन : कैबिनेट सब कमेटी के साथ कर्नल बैंसला की वार्ता शुरू....
इस दौरान एक बार भी ऐसा लगा कि कांग्रेस में उपमहापौर पद को लेकर फूट हो सकती है, क्योंकि इस पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में पार्षद शाहबुद्दीन का नाम भी चल रहा था. लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब्दुल करीम जॉनी के नाम पर मुहर लगा दी.