राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में उतारेगी अपने उम्मीदवार - स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव

जोधपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों का चयन कोई प्रदेश स्तर की समिति या प्रदेश अध्यक्ष नहीं करेंगे.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
आप उतारेगी स्थानीय चुनाव में अपने उम्मीदवार

By

Published : Mar 6, 2020, 10:07 AM IST

जोधपुर. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में आने वाले दिनों में होने वाले स्थानीय निकाय के तहत नगर निगम और नगर पालिका परिषद के चुनाव में वह ग्राम पंचायत के शेष चरणों के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.

आप उतारेगी स्थानीय चुनाव में अपने उम्मीदवार

बता दें, कि पार्टी की भारत राष्ट्र निर्माण यात्रा के तहत जोधपुर आए प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने घोषणा करते हुए कहा, कि हमारी पार्टी सभी निकायों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों का चयन कोई प्रदेश स्तर की समिति या प्रदेश अध्यक्ष नहीं करेंगे. इसके लिए वार्ड के लोग ही अपना उम्मीदवार चयन करेंगे और आम आदमी पार्टी उसे अपना प्रत्याशी बनाएगी.

पढ़ेंःजालोर: कोरोना के पॉजिटिव मरीज की अफवाह से मचा हड़कंप, चिकित्सा विभाग ने जारी की अपील

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, कि पार्टी ने यह विलक्षण प्रयोग करने का निर्णय इसलिए लिया है कि जिससे कि संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को अपना खुद का प्रत्याशी चुनने उसके बाद उसे अपने निकाय क्षेत्र में भेजने का मौका मिले. भारत राष्ट्र निर्माण यात्रा के जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से भी रामपाल जाट ने मुलाकात की और उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए. जाट ने बताया कि यह यात्रा 8 मार्च को कोटा में समाप्त हो जाएगी. इस यात्रा के तहत सभी जगह पर इस बात का संदेश दिया गया है, कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली के मतदाताओं ने भरपूर मत और समर्थन दिया क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के हित के कार्य किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details