राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिटेंशन सेंटर के बदतर हालात को सुधारने के निर्देश, HC में एएजी ने कहा- जेल से भी ज्यादा बदतर हालात हैं डिटेंशन सेंटर के - Discussion about Alwar Detention Center

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने विदेशी नागरिकों को उनके देश वापसी की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को निर्देश दिए हैं. साथ ही डिटेंशन सेंटर के हालात (Condition of Detention Center in Rajasthan) सुधारने के भी निर्देश दिए गए हैं.

HC on Detention Center
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Feb 21, 2022, 9:39 PM IST

जोधपुर. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश विनोद कुमार भारवारी की खंडपीठ के समक्ष तंजानिया निवासी एडम गॉडविन और अन्य की ओर से अधिवक्ता निशांत बोडा के जरिए पेश याचिका पर सुनवाई हुई. केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी मुकेश राजपुरोहित व राज्य सरकार की ओर से जीए अनिल जोशी ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि उनके आदेशों की पालना के लिए सम्बंधित अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए प्रयास कर रहे हैं.

इनको अलवर के डिटेंशन सेंटर से इनके देश (Discussion about Alwar Detention Center) तंजानिया डिपोर्ट करने के लिए जल्द कार्य पूरा हो जाएगा. इस दौरान अधिवक्ता बोडा ने कहा कि डिटेंशन सेंटर जहा इनको रखा गया है, वहां की हालात जेल से भी बदतर है. वहां कोई व्यवस्था नहीं है.

पढ़ें :अवैध माइनिंग का मौका निरीक्षण के लिए तीन IAS की कमेटी गठित करने के आदेश, कमेटी सील बंद लिफाफे में पेश करे रिपोर्ट

गौरतलब है कि कोर्ट में पेश याचिका में बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में याचिकाकर्ता सहित तीन लोगों को बीस साल की सजा हुई थी. हाईकोर्ट में सजा के आदेश के खिलाफ अपील पेश की गई थी, जिसे आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए भुक्ती सजा में छोडने के आदेश दिये गये थे.

तीनों को जोधपुर जेल से रिहा करते हुए उनको तंजानिया डिपोर्ट करने के आदेश दिये गये थे, लेकिन तीनों के वीजा और पासपोर्ट एक्सपायर हो जाने की वजह से पुलिस ने 151 में दोबारा गिरफ्तार कर लिया था. बाद में तीनों को अलवर स्थित केन्द्र में रखा गया है, जहां से उनके देश भेजने की आज तक कोई व्यवस्था नहीं करते हुए जबरन वहां रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details