जोधपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर लगी हुई आचार संहिता के चलते यूं तो कई सरकारी काम अटके हुए हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण नगर निगम की ओर से बनाया गया सर्वजातीय मोक्ष धाम है. इसके तहत शहर के वार्ड नंबर 2 में करीब 80 लाख रूपए की लागत से एक सर्वजातीय मोक्ष धाम बनकर तैयार हो गया, लेकिन अब आचार संहिता के चलते नगर निगम से शुरू नहीं करवा पा रहा है.
जोधपुर : आचार संहिता में अटका सर्वजातीय मोक्षधाम - राजस्थान
जोधपुर में आचार संहिता के चलते सर्वजातीय मोक्षधाम शुरू होने से अटका हुआ है. नगर निगम इसे शुरू नहीं करवा पा रहा है.
इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इसे शुरू करने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी थी, क्योंकि यह मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बनाया गया था. नगर निगम जोधपुर में इसके दस्तावेज सरकार को भेज दिए. लेकिन, अब आचार संहिता के चलते सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि जोधपुर नगर निगम शहर में ऐसे 4 सर्वजातीय मोक्ष धाम बनाएगा. जिससे जोधपुर में बाहर से आकर रहने वाले लोगों को अपने किसी परिजन के अंतिम संस्कार में परेशानी नहीं उठानी पड़े. ओझा ने बताया कि जोधपुर में जाति के हिसाब से ही शमशान बने हुए हैं. इसके चलते कई बार परेशानी भी खड़ी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए ही यह सर्वजातीय मोक्षधाम बनाने की शुरुआत की गई है. इस मोक्षधाम को शुरू करवाने के लिए नगर निगम चुनाव आयोग से भी पत्र व्यवहार करने जा रहा है.