राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः आपसी रंजिश को लेकर भरे बाजार में युवक पर हमला - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जोधपुर के सदर कोतवाली के साइकिल मार्केट में दिन दहाड़े बाइक पर आए 4 युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीच बाजार बदमाशों के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाजार में हुई हमले की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

भरे बाजार में युवक हमला

By

Published : Sep 8, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 5:11 AM IST

जोधपुर. शहर के सदर कोतवाली थाना इलाके में साइकिल मार्केट में सोमवार शाम को आपसी रंजिश के चलते बाइक पर आए 4 युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीच बाजार बदमाशों के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाजार में हुई हमले की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. आनन फानन में आस पास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी और सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

भरे बाजार में युवक हमला

मारपीट में घायल हुए युवक नाम लियाकत बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा. हमले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक लियाकत पर आपसी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंःपेट्रोल पंप मालिक हत्या मामले में सतीश पूनिया का TWEET, 'गहलोत सरकार होश में आओ'

युवक पर हमले का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि घायल युवक लियाकत के भाई सुल्तान ने कुछ महीने पहले मारपीट करने वाले लोगों के पिता नूर पर भरे बाजार में हमला किया था. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से ही नूर के परिवार और लियाकत के परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी. सोमवार शाम को मौका देख नूर के घरवालों ने लियाकत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे की वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हमला करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी.

Last Updated : Sep 8, 2020, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details