राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ एक युवक गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से लाने की बात कबूली - अफीम

जोधपुर में बनाड़ थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक मकान पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. युवक मध्य प्रदेश से माल लाकर जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था.

जोधपुर की खबर, Illegal doda poppy
अवैध मादक पदार्थों के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2020, 7:14 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की बनाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बनाड़ थाना पुलिस ने रविवार देर रात बनाड़ थाना क्षेत्र स्थित एक मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को जब्त किया है.

इसके साथ ही पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के घर की तलाशी में 1 किलो 30 ग्राम अफीम का दूध, 1 किलो 100 ग्राम तैयार अफीम और 15 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है.

अवैध मादक पदार्थों के साथ एक युवक गिरफ्तार

पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह लोग मध्य प्रदेश से माल लेकर आते हैं और जोधपुर सहित ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करने का काम किया करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह इस माल को मजदूर वर्ग के लोगों को बेचता था. साथ ही आरोपी ने जिन लोगों से माल खरीदा उन सभी के नाम भी पुलिस को बताए है.

पढ़ें-'बुड्ढा होगा तेरा बाप': जब रैंप पर उतरे सीनियर सिटीजंस तो हुआ धमाल...

पुलिस ने इस पूरे मामले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद किया है और उन सभी की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details