जोधपुर.जिले के बिलाड़ा में धमकाने और मारपीट के बाद युवक ने फांसी लगा ली थी, जिसकी शनिवार को जोधपुर एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक की मां का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वो शव मोर्चरी से नहीं उठाएंगे.
मारपीट, धमकी के बाद युवक ने लगाई फांसी मृतक की मां सुरजी देवी ने पुलिस थाना बिलाड़ा में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र बबलू के साथ कुछ दिन पहले सीरवी समाज के भवन के पास कुछ लोगों ने मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने घर में ही फांसी लगा ली.
जानकारी के अनुसार बिलाड़ा कस्बे के बढ़ेर चौक मौहल्ला निवासी युवक बबलू वैष्णव ने 21 जून को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे बिलाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में एमडीएम जोधपुर रेफर कर दिया था. जहां एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को बबलू की मौत हो गई.
पढ़ें-फोन में मशगूल युवक ने रखा सांप पर पैर, फिर जो हुआ...
परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग मोर्चरी से शव को नहीं उठाएंगे. फिलहाल बिलाड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के परिजनों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं.