जोधपुर. शहर के व्यवसायिक हब सरदारपुरा स्थित एक यूनिफॉर्म स्टोर (Uniform store) पर अपने परिजनों के साथ यूनिफॉर्म लेने आई एक नाबालिग को गंदे इशारे कर परेशान किया गया. घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने घटना को लेकर लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नाबालिग ने पुलिस को आरोपी की हरकतों के बारे में बताया.
थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने गंभीरता दिखाते हुए तुंरत स्टोर पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखे तो युवक की हरकतें सामने आई. जिसके बाद नाबालिग की रिपोर्ट पर यूनिफॉर्म स्टोर के कर्मचारी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धाराओं मे मामला दर्ज किया है.