राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: गांधी जयंती पर निकाली कोरोना जागरूकता रैली, मास्क बांट कर किया जागरूक - जोधपुर में मास्क वितरण

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जोधपुर में महात्मा गांधी की जयंती पर कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया. रैली में लोगों को मास्क का वितरण किया गया. साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों ने भी शहर में ट्रैफिक प्वाइंट वाली जगह पर जागरूकता संदेश देती पेंटिंग भी तैयार करवाई.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
जोधपुर में शुरू हुआ जनजागरूकता अभियान

By

Published : Oct 2, 2020, 5:24 PM IST

जोधपुर. राज्य सरकार के आह्वान पर महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जोधपुर में कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया. इस मौके पर नगर निगम के सीईओ सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में गलियों में रैली निकाली गई. साथ ही पुलिस ने भी ट्रैफिक प्वाइंट पर लोगों को मास्क वितरण कर हमेशा मास्क लगाकर बाहर निकलने का आह्वान किया.

जोधपुर में शुरू हुआ जनजागरूकता अभियान

स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ नगर निगम के नेतृत्व में शुरू किए गए अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों को मास्क वितरित किए गए. नगर निगम के कर्मचारियों ने भी शहर में ट्रैफिक प्वाइंट वाली जगह पर जागरूकता के संदेश देती पेंटिंग भी तैयार करवाई.

नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि वर्तमान समय में सिर्फ मास्क ही ऐसी वस्तु है जो कोरोना से हमें और हमारे परिवार को बचा सकती है. ये एक तरह की वैक्सीन का काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली पर परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का संकल्प लेना चाहिए.

पढ़ें-जोधपुर में कोरोना जांच के लिए 1200 की जगह 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी रविराज सिंह ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से हमने आज मास्क वितरण का काम शुरू किया है. ये क्रम जारी रहेगा. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के आह्वान पर कोरोना दौर में मास्क की अनिवार्यता के साथ जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. ये अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा जिससे आम आदमी मास्क की गंभीरता को समझ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details