राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा - माघ सप्तमी न्यूज

माघ सप्तमी के अवसर पर जोधपुर में शोभायात्रा निकाली गई. जो फतहपोल से रवाना होकर सीरे बाजार, बूदी मोहल्ला होते हुए चांदपोल पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा भगवान सूर्य की तस्वीर पर पूजा अर्चना करने के बाद रवाना हुई, जिसमें समाज के लोग पीले वस्त्र धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए.

Procession in Jodhpur, जोधपुर न्यूज
माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : Feb 2, 2020, 2:17 AM IST

जोधपुर.सूर्यदेव की उपासना के पर्व माघ सप्तमी (सूर्य सप्तमी) पर राजस्थान शाक द्वीपीय ब्राह्मण संघ और राजस्थान शाक द्वीपीय ब्राह्मण युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा फतहपोल से रवान होकर सीरे बाजार, बूदी मोहल्ला होते हुए चांदपोल पहुंचकर संपन्न हुई.

माघ सप्तमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

शोभायात्रा भगवान सूर्य की तस्वीर पर पूजा अर्चना करने के बाद रवाना हुई, जिसमें समाज के लोग पीले वस्त्र धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए. इस शोभायात्रा में बैंड बाजे, घोड़े, ऊंट भी शामिल हुए. वहीं समाज की ओर से पंचवटी कॉलोनी स्थित सूर्य प्रतिष्ठान में सुंदरकांड पाठ किया जाएगा. समिति के सदस्य कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि सुबह देव विग्रह अभिषेक सामूहिक सूर्य पूजन हुआ. शाक द्वीपीय ब्राह्मण समाज के लोग सूर्य को अर्घ देकर खुशहाली की कामना करेंगे. वहीं युवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

पढ़ें- जोधपुरः बिना लाइसेंस बेची जा रही लाखों रुपए की दवाइयां, पुलिस ने किए जब्त

साथ ही बच्चों और महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और बालिकाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके अलावा शाम को 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रवृत्ति वितरण और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस शोभायात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहने हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details