जोधपुर. जिले में बुधवार को ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया. जहां एक मां अपनी 2 साल की बेटी को रातानाड़ा इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर छोड़ कर चली गई. 2 साल की बच्ची लगभग 2 घंटे तक अस्पताल के बाहर बैठी थी. उस दौरान एक मरीज ने बच्ची को अकेले देखा तो अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना पर अस्पताल की नर्स बच्ची को अस्पताल के अंदर लेकर गई और बच्ची को कुछ खिलाया-पिलाया.
जिसके बाद बच्ची की मां की तलाश शुरू की गई. लगभग 3 घंटे तक बच्ची को अस्पताल प्रशासन द्वारा रखने के बाद भी जब उसे लेने कोई नहीं आया तो अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर रातानाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर बच्ची को संरक्षण में लिया. अस्पताल पहुंची पुलिस ने मौके पर कागजी कार्रवाई कर बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी. जिसके बाद बच्ची को नवजीवन संस्थान पालना गृह के सुपुर्द किया गया.
पढ़ेंः बारिश में खुली व्यवस्थाओं की पोल, भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा बरसाती पानी