राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेखौफ बदमाश: सरेशाम रॉयल्टी ठेके से घर लौट रहे शख्स पर लाठी-डंडों से हमला, लूटे 15 लाख - Deriyon Ki Dhani

जोधपुर में रॉयल्टी ठेके (Royalty Theka) से घर लौट रहे शख्स को घेरकर लाठी डंडों से पीट 15 लाख रुपए लूट लिए. तीन वाहनों पर सवार होकर आये डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने सरेशाम प्राणघातक हमला किया. पीड़ित की हालत गंभीर (Seriously injured) बताई जा रही है.

Jodhpur crime
लूटे 15 लाख

By

Published : Sep 21, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 1:23 PM IST

लोहावट(जोधपुर): लोहावट के डेरियों की ढाणी (Deriyon Ki Dhani) में रॉयल्टी ठेके से घर लौट रहे व्यक्ति को घेरकर पीटा गया. पीड़ित पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से वार किया गया. बदमाशों ने पीड़ित से 15 लाख रुपए भी लूट लिए. पीड़ित के परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

भीलवाड़ा में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 240 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

तीन वाहनों में सवार थे बदमाश

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वाहन घेरकर (Goons Hits A Man) पीड़ित समसुदीन पर ताबड़तोड़ वार किया. सभी बदमाश तीन वाहनों में सवार हो कर आये थे. करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों ने लाठियो व कुल्हाड़ियों से जानलेवा हमला बोलते हुए कलेक्शन के करीब 15 लाख रूपये लूट लिये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉयल्टी ठेकेदार समसुदीन अपने रॉयल्टी ठेके से कलेक्शन लेकर अपने घर की तरफ आ रहा था. तभी छिला-जालोड़ा सड़क पर डेरियों की ढाणी (Deriyon Ki Dhani) के निकट ये वारदात हुई. बताया जा रहा है कि हथियारबंद हमलावर (Armed Attackers) पिक-अप और बोलेरो में सवार हो आए थे.

पहले मारी टक्कर फिर किया हमला

हथियारबंद हमलावरों (Armed Attackers) ने उसके वाहन को घेरकर टक्कर मारी तथा उसे गाड़ी बाहर खींचते हुए हथियारों से हमला बोल दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान हमलावरों ने गाड़ी में कलेक्शन के रखे करीब 15 लाख रुपयों से भरे बैग को भी लूट लिया.

राहगीरों ने की मदद

इस दौरान राह चलते लोगो ने बीच बचाव करते हुए ठेकेदार समसुदीन को हमलावरों से छुड़ाया तथा लोहावट थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को लोहावट अस्पताल में प्रथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया. हालात बिगड़ने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर साबिर,सलीम,सद्दाम,सतार हनीफ सहित करीब डेढ़ दर्जन युवको के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा 15 लाख रूपये की लूट का नामजद मामला दर्ज करवाया. लोहावट थाना पुलिस ने लूट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश के विशेष टीमों का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details