बिलाड़ा (जोधपुर): जिले के कापरडा गांव के समीप बड़ी संख्या में प्रवासी परिन्दे कुरजां मृत अवस्था में मिलने के बाद प्रशासन सकते में है. एक साथ बड़ी संख्या में कुरजां की मौत के बाद वन विभाग के कर्मचारी पक्षीयों के पड़ाव स्थलो पर दाने पानी के साथ वैक्सीन के काम में जुटे हुए है. बता दें कि शनिवार को सौ से अधिक कुरजां मृत मिलने और कई कुरजां के बीमार पड़ने के बाद वन विभाग व डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरु की है. मारवाड़ क्षेत्र के खासकर फलौदी व बिलाड़ा क्षेत्र में इस समय कई गांवों में हजारों कुरजां ने डेरा डाल रखा है.
यह भी पढ़ें - खेल से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होता है - सुखराम बिश्नोई
वन विभाग ने शुरु करी जांच
जोधपुर-जयपुर हाईवे के नजदीक स्थित कापरड़ा गांव के समीप जमा होने वाले पानी के निकट ढाई से तीन हजार कुरजां ने डेरा डाल रखा है. हाईवे से निकलने वाले कई लोग एक साथ बड़ी संख्या में प्रवासी परिन्दों को देख उनका कलरव सुनने यहां ठहर जाते है. पर्यावरण प्रेमी भजनलाल नैण ने शनिवार सुबह वहां कुछ कुरजां को मृत अवस्था व कहीयों को तड़पते हुऐ देखा. और जब उन्होंने खोजबीन करना शुरु किया तो मृत कुरजां की संख्या बढ़ती चली गई. साथ ही कई कुरजां बीमार भी मिली. उन्होंने कुछ अन्य लोगों की मदद से वन विभाग से संपर्क कर मौके पर बुलाया. थोड़े विलम्ब के बाद जोधपुर वन विभाग भी हरकत में आ गया और एक टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी.
यह भी पढ़ें - पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद फायरिंग, पिता पुत्र की मौत...एक अन्य घायल