जोधपुर.शहर में बुधवार को हुई तेज बारिश से एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम का छज्जा गिरने से एक गार्ड की मौत हो गई. इस घटना का जायजा लेने जोधपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम पहुंचे.
यह भी पढे़ं- उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 14 अगस्त को जयपुर में
जिस दौरान कलेक्टर राजपुरोहित छज्जा गिरने की घटना का जायजा ले रहे थे उसी वक्त कॉलेज प्रबंधन को पता चला कि एमडीएम अस्पताल की मातृ एवं शिशु विंग के भवन में एक बड़ी दरार आ गई है. इससे अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची और पूरा जायजा लिया.इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौका दिखाकर उन्हें लिखित में बताया गया कि यह कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए.