राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवारों को उजाड़ रहा कोरोना का कहर, माता पिता की मौत के बाद अकेली बची बेटी - जोधपुर कोरोना न्यूज

कोरोना का कहर परिवारों को उजाड़ रहा है. जोधपुर के दिलीप नगर निवासी सुरेंद्र कुमार टाक व उनकी पत्नी का निधन कोरोना के चलते मंगलवार को हो गया. हालांकि दोनों की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है और अस्पताल में भर्ती है. माता पिता की मौत के बाद बेटी अकेली रह गई.

death from corona in Jodhpur, death of husband and wife in Jodhpur
परिवारों को उजाड़ रहा कोरोना का कहर

By

Published : Apr 28, 2021, 9:46 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लोगों की जिंदगी लील रहा है. मंगलवार को 37 लोगों की कोरोना वायरस मौत हुई. हालांकि सरकार की रिपोर्ट जो शाम 5 बजे जारी होती है, उसमें 22 मौत ही बताई गईं. रात 12 बजे तक यह आंकड़ा 37 तक पहुंच गया. कोरोना शहर के परिवारों को उजाड़ रहा है.

मंगलवार को लाल सागर के पास स्थित दिलीप नगर निवासी सुरेंद्र कुमार टाक उनकी पत्नी चंचल टाक का निधन 1 घंटे के अंतराल में एक निजी अस्पताल में हो गया. उन दोनों के साथ-साथ उनकी बेटी मुस्कान भी पॉजिटिव थी. निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. मुस्कान रिकवर कर रही थी, लेकिन उसके माता-पिता की स्थिति नहीं सुधरी. बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों ने भरसक कोशिश की, प्लाज्मा चढ़ाया, लेकिन रेमदेसीविर नहीं मिला. मंगलवार अलसुबह 4 बजे सुरेंद्र टाक की मौत हुई तो 1 घंटे बाद उनकी पत्नी चंचल भी चल बसी. दोनों की छोटी बेटी मुस्कान भी अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें-अलवर में लगातार चौथे दिन मिले 1 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज

दूसरी बेटी का ससुराल हनुमानगढ़ है, उसे बुलाया गया तो दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. टाक दंपति के कोई पुत्र नहीं है. सुरेंद्र टाक भूजल विभाग में कार्यरत थे. 32 साल पहले उनका विवाह चंचल से हुआ था. परिजनों का कहना था कि इन 32 सालों में दोनों कभी एक दूसरे से नाराज भी नहीं हुए. हमेशा साथ रहे और मंगलवार 1 घंटे के अंतराल में दोनों ने दुनिया को छोड़ दिया. अब परिवार में छोटी बेटी मुस्कान अकेली है, जो बीसीए कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details