जोधपुर. शहर के महात्मा गांधी अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल के वार्ड से निकलकर पुलिस चौकी चोरी की रिपोर्ट देने पहुंच गया, और अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पूरे शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. हर दिन 100 से ज्यादा रोगी सामने आ रहे हैं. लोगों की मौत भी हो रही है. इसके बावजूद अस्पतालों में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को महात्मा गांधी अस्पताल की पुलिस चौकी के बाहर एक युवक मास्क लगाए नजर आया. जब उससे पूछा गया कि वह कौन है तो उसने कहा कि मैं कोरोना संक्रमित मरीज हूं. कोरोना वार्ड से आया हूं.
अस्पताल से पुलिस चौकी पहुंचा संक्रमित इस युवक का कहना है कि गुरुवार की रात को वार्ड से उसका मोबाइल चोरी हो गया. युवक ने कहा कि वार्ड में मौजूद कर्मचारियों से कह रहा था कि रिपोर्ट पुलिस चौकी तक कोई पहुंचा दो, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद मजबूरी में खुद बाहर निकलना पड़ा.
यह भी पढ़ें.Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 159 नए केस, कुल आंकड़ा 27, 333...अबतक 542 की मौत
चौंकाने वाली बात यह है कि एक कोरोना संक्रमित मरीज अपने वार्ड से पुलिस चौकी तक पहुंच जाता है. इसके बावजूद अस्पताल से कोई कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया कि वार्ड का मरीज कहां गया. यह पॉजिटिव मरीज करीब आधे घंटे तक पुलिस चौकी और अस्पताल के पास खड़ा रहा, लेकिन कोई भी अस्पताल कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद अस्पताल में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे समझा-बुझाकर अपने साथ वापस अस्पताल लेकर गई.
यह भी पढ़ें.पालीः बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई, फाड़ दिया सरकारी रिकॉर्ड
इस घटना ने अस्पताल में चिकित्साकर्मियों की लापरवाही को उजागर कर दिया है. वहीं महात्मा गांधी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. मरीजों और परिजनों के मोबाइल व पैसे चोरी की घटनाएं होती रहती है, लेकिन कोरोना वार्ड में भी किसी मरीज मोबाइल चोरी होगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा. इसमें सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.