जोधपुर.प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. गुरुवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां गुरुवार को कोरोना वायरस के 918 मामले सामने आए हैं. जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. यही कारण है कि जोधपुर के सभी सरकारी और निजी अस्पताल, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. वहां अब बेड को लेकर मारामारी मच गई है.
हालांकि मथुरादास माथुर अस्पताल के जननांग में रोगियों की भर्ती जारी है. लेकिन एम्स सहित निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में काफी दिक्कत सामने आ रही है. गुरुवार को नए रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ सात रोगियों की कोरोना से मौत भी हो गई. गुरुवार को कोरोना के आए 900 से ज्यादा मामलों के बाद जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 46,000 के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर शहर में कोरोना बारिश के बावजूद लोग पूरी तरह से लापरवाही कर रहे हैं. शहर के बाजारों में लोग बिना मास्क की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.