जोधपुर.ओटीपी नम्बर लेकर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड में सेंध लगाने वाले शातिर ठग हर तरह के फंडे आजमाते रहते हैं, जिससे कोई न कोई उनके झांसे में आ जाए. शहर के रातानाडा थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने ठगी करने के लिए झूठा मित्र होने का दावा किया और अपने किसी दोस्त के लिए मदद मांगी. किसी की मदद हो जाएगी, यही सोच रातानाडा थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल ने मदद की तो उनके खाते से 90 हजार निकल गए.
रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया, मूलतः विश्वकर्मा नगर विस्तार कोटा निवासी हाल रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया, 3 अप्रैल की शाम चार बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल करके खुद को उसका मित्र बताया. साथ ही कहा, मेरे एक दोस्त को रुपए की सख्त आवश्यकता है, उसे कुछ रुपए ट्रांसफर करने हैं, मेरे से हो नहीं रहे हैं, आपको (राहुल) को भेज रहा हूं आप आगे भेज देना. इसके लिए मैसेज के साथ डिटेल भेज रहा हूं. राहुल ने हां भर दी. अगले ही पल उसके फोन पर मैसज आ गया, जिसमें एक लिंक दिया था.