जोधपुर. जिले के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए हादसे को जोधपुर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस हादसे की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. नगर निगम और जेडीए के इंजीनियर को मौके पर बुलाया गया है, जिससे हादसे के कारणों का पता चल सके.
जिला कलेक्टर ने कहा कि हादसे में कहीं ना कहीं क्रेन ऑपरेटिंग और अन्य कामों में लापरवाही रही है. इसको लेकर जिम्मेदार मालिक और ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल ब्रेन डेड बताया जा रहा है, जिसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित नहीं किया गया है. सभी मृतकों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों को भी मुआवजा राशि दी जाएगी. वर्तमान में 5 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके अलावा मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं.
पढ़ें-जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत, 6 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
यह है पूरा मामला...