जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज और जोधपुर एम्स ने दो रिपोर्ट जारी की है. इनमें 82 पॉजिटीव मामले सामने आए है. इनमें 52 रोगी जोधपुर शहर और गांव से जुड़े है.
इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 814 हो गई है. दो दिन में ही 100 नए रोगी सामने आए हैं. अब तक 15 की मौत भी हो चुकी है. नए रोगियों में भीतरी शहर के अलावा शहर के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए कई संदिग्ध भी पॉजिटिव सूची में शामिल है. इसके अलावा कोरोना के रोगी शहर के बाहरी इलाके में भी आए हैं. इसके अलावा 30 बीएसएफ के जवान भी पॉजिटिव आए हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इन जवानों की गिनती जोधपुर में नहीं की है. क्योंकि सभी जवानों को दिल्ली से यहां क्वारेंटाइन के लिए लाया गया है. 44 जवानों की जांच एम्स में हुई थी जिसमें 30 पॉजिटिव आए हैं. सभी जवान दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में ड्यूटी पर थे उनके कुछ साथी दिल्ली में भी पॉजिटिव आए हैं जिनका उपचार वहां चल रहा है. 57 जवानों को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया था. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों से 26 से ज्यादा मरीजों को बुधवार को डिस्चार्ज भी किया गया.