राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 800 के पार - corona virus news update

देश में कोरोना के अब तक 52 हजार 559 मामले सामने आ चुके हैं. इसको रोकने के लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. वहीं, जोधपुर में बुधवार को 82 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 814 हो गई है.

जोधपुर की खबर, rajasthan news
जोधपुर में बुधवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए

By

Published : May 6, 2020, 11:53 PM IST

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज और जोधपुर एम्स ने दो रिपोर्ट जारी की है. इनमें 82 पॉजिटीव मामले सामने आए है. इनमें 52 रोगी जोधपुर शहर और गांव से जुड़े है.

इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 814 हो गई है. दो दिन में ही 100 नए रोगी सामने आए हैं. अब तक 15 की मौत भी हो चुकी है. नए रोगियों में भीतरी शहर के अलावा शहर के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए कई संदिग्ध भी पॉजिटिव सूची में शामिल है. इसके अलावा कोरोना के रोगी शहर के बाहरी इलाके में भी आए हैं. इसके अलावा 30 बीएसएफ के जवान भी पॉजिटिव आए हैं.

जोधपुर में बुधवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इन जवानों की गिनती जोधपुर में नहीं की है. क्योंकि सभी जवानों को दिल्ली से यहां क्वारेंटाइन के लिए लाया गया है. 44 जवानों की जांच एम्स में हुई थी जिसमें 30 पॉजिटिव आए हैं. सभी जवान दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में ड्यूटी पर थे उनके कुछ साथी दिल्ली में भी पॉजिटिव आए हैं जिनका उपचार वहां चल रहा है. 57 जवानों को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया था. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों से 26 से ज्यादा मरीजों को बुधवार को डिस्चार्ज भी किया गया.

पढ़ें-जोधपुरः ओसियां में 10 से 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें, SDM ने जारी किया आदेश

निजी अस्पताल में लिए नमूने-

स्वास्थ्य विभाग में कोरोना से मंगलवार को दम तोड़ने वाले वृद्ध महिला का जिस निजी अस्पताल में उपचार हुआ था वहां पर बुधवार को स्टाफ और अन्य लोगों के जांच के लिए नमूने लिए हैं. इसके अलावा दो अस्पतालों में सैनिटाइजेशन भी करवाया गया है. बुधवार को भी नहर रोड स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों का उपचार होता रहा. दोपहर बाद यहां स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची और नमूने लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details